Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नगरपालिका के परिसीमन में छूटे गांवों के लोगों को बना दिया गया नगर का मतदाता

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित नगर पालिका कर्नलगंज क्षेत्र में कहीं मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायत है तो कहीं लोगों के नाम फर्जी तरीके से काटे जाने की शिकायत है तो वहीं एक गांव ऐसा है जो नगर में शामिल भी नही है और मतदाता सूची में ग्रामीणों का नाम शामिल कर लिया गया है। बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद के परिसीमन में जिस गांव को छोड़ दिया गया था,उसी गांव के लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कादीपुर रग्घापुरवा के ग्रामीणों का आरोप है कि परिसीमन के समय उनके गांव को छोड़ दिया गया था। अब राजनीतिक लोगों व सरकारी कर्मचारियों द्वारा मनमानी तरीके से उन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है।जिससे नाराज ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कस्बे की मतदाता सूची से नाम हटाए जाने की मांग की है।शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि प्रार्थीगण अनुसूचित जाति के हैं व ग्रामसभा कादीपुर रग्घा पुरवा के निवासी हैं। उन लोगों का जो निवास स्थान बना हुआ है वह नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के परिसीमन संबंधी अधिगृहीत खसरा नंबर में सम्मिलित नहीं है। वह लोग अनुसूचित जाति के हैं जो पढ़े लिखे नहीं हैं,कुछ राजनीतिक लोगों व सरकारी कर्मचारियों के द्वारा उन लोगों का नाम फर्जी तरीके से नगर पालिका के मतदाता सूची में दर्ज कर दिया गया है। कई बार लोगों द्वारा बीएलओ आदि से निवेदन करते हुए कहा गया है कि वह लोग नगर पालिका के परिसीमन क्षेत्र में नहीं आते हैं अत: उन लोगों का नाम निकाल दीजिये उन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिससे वह टैक्स अदा नहीं कर पायेंगे तब जिम्मेदार लोगों,कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि साहब का आदेश है हम नाम नहीं निकाल सकते। जिससे वह लोग ना ग्रामसभा के रह गए और ना नगर पालिका के, क्योंकि नगर पालिका द्वारा उन्हें परिसीमन में शामिल नहीं किया गया है जबकि मतदाता सूची में मनमानी तरीके से शामिल कर लिया गया है।जिससे काफी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कस्बे की मतदाता सूची से नाम हटाए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में सोमे, गनेश, केशवराम, बृजेन्द्र, सूर्यलाल, अजय, सुनीता, जगमोहन, कृष्ण मुरारी,रिंकू सोनपती आदि काफी संख्या में लोग शामिल हैं। मामले में उपजिलाधिकारी हीरालाल द्वारा तहसीलदार/राजस्व कर्मचारियों को टीम से जांच कराकर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.