चोरी की अवैध 14 बोटा सागौन की जंगली लकड़ी को पुलिस टीम ने की बरामद
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
हरैया/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अभियान अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष हर्रैया अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय मय हमराह उप निरीक्षक रामकृपाल वर्मा, कास्टेबल अखिलेश कुमार यादव, कास्टेबल शुभम प्रजापति, कास्टेबल सुशील कुमार, कास्टेबल रमेश गुप्ता द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर लखाही गांव के निकट नाला के पार जंगल में झाड़ियो के बीच मे छिपाई हुई जंगली चोरी की सागौन की 14 बोटा लकड़ी बरामद किया गया । मौके से सामून पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम लखाही थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर जंगल झाडियों का फायदा उठाते हुए फरार हो गया उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 203/22 धारा 379/411 IPC व धारा 26 F Act व धारा 27/29/31/51 WLP ACT पंजीकृत कर अभियुक्त सामून की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दबिश दिया जा रहा है ।