डीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला का औचक निरीक्षण,मरीजों से पूछा हालचाल,सुविधाओं का लिया जायजा
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
डीएम ने चिकित्सकों को ओपीडी में मरीजों को अच्छी तरह से देखे जाने की दी हिदायत
बलरामपुर।डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने पर्चा काउंटर पर जाकर कितने मरीज स्वास्थ्य केंद्र पर आ रहे है इसकी जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने मरीजों से वार्ता की तथा बीमारी के बारे में पूछा एवं चिकित्सक द्वारा पर्चे पर लिखी दवा को देखा। उन्होंने अस्पताल में सास फूलने की बीमारी को लेकर अस्पताल आई महिला को पर्चे पर लिखी दवा को लेकर चिकित्सक डॉ विनय गुप्ता द्वारा हिदायत दी गई की मरीजों को ओपीडी में बेहतर तरीकों से देखे। उन्होंने महिला का हीमोग्लोबिन टेस्ट कराए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने महिला चिकित्सक डॉ रचना रस्तोगी का कक्ष,चिकित्सक डॉ योगेंद्र कुमार,चिकित्सक डॉ विनय गुप्ता के कक्ष का निरीक्षण किया,चिकित्सकों द्वारा मरीजों को देखा जा रहा था। उन्होंने चिकित्सकों को बीमारी को अच्छी तरह से जानते हुए टेस्ट कराए जाने एवं दवा लिखे जाने का निर्देश दिया। महिलाओं को आयरन,फोलिक एसिड की दवाएं लिखे जाने,परिवार नियोजन के लिया प्रेरित किया जाने का निर्देश दिया। डीएम ने डॉ योगेंद्र कुमार द्वारा मरीजों का अच्छी तरह से इलाज किए जाने को लेकर प्रशंसा की।डीएम ने दवा वितरण कक्ष, एक्सरे कक्ष,प्रसव कक्ष, निर्माणाधीन कॉविड वार्ड का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक डॉ सीपी सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।