सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के सकरौरा चौराहे पर बुधवार को एक अनियंत्रित कार सब्जी की दुकान में घुस गई, जिससे ठेला चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। लेकिन हालात ठीक न होने के कारण डाक्टर ने दोनों को गोंडा रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर गोंडा-लखनऊ हाइवे स्थित कस्बा कर्नलगंज के सकरौरा चौराहे पर सब्जी की दुकान में एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई,जिससे वहां मौजूद अकबर अली उर्फ भुल्लन तथा शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद दोनों लोगो को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी होने हरकत में आयी पुलिस पर ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।