उपजिला अधिकारी लहरपुर को सौपा गया ज्ञापन
1 min readरिपोर्ट -राजेश कुमार कनौजिया
हिंदू बहन के सम्मान में बजरंग दल मैदान मे
सीतापुर।तहसील लहरपुर हिंदू बहन को न्याय दिलाने के लिए सैकड़ो बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर ज्ञापन दिया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की तीन मांगे- आमिर के ऊपर धाराऐ बढाकर गिरफ्तारी की जाए, कॉलेज का दोस्तीकरण किया जाए।हिंदू बहन को मुआवजा दिया जाए।अगर हमारी मांगे नहीं पूरी होती हैं तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अनेकों संगठनों के साथ आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया गया है एक हफ्ते के अंदर हमारी मांगे पूरी की जाए।जिला सहसंयोजक बजरंग सीनू मिश्रा बजरंगी प्रमोद स्वास्थ्य सतीश मिश्रा बजरंगी दिव्यांश स्वास्थ्य बजरंगी अभिषेक शुक्ला बजरंगी नीरज बजरंगी विकास वर्मा बजरंगी आराध्या बजरंगी पी ए एन वर्मा बजरंगी शिवम मिश्रा बजरंगी हम भुज मिश्रा बजरंगी अमन वर्मा बजरंगी अशोक गुप्ता बजरंगी जय वर्मा बजरंगी रोहित बजरंगी सैकड़ो बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।