कार की चपेट में आने से नव युवक की हुई मौत
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
परिजनों में मचा कोहराम,गांव में पसरा सन्नाटा।पुलिस ने वाहन को चालक सहित हिरासत में लिया।
उतरौला बलरामपुर सोमवार सुबह लगभग 10बजे मनकापुर मार्ग पर बनकटवा निवासी मोहम्मद मोईन पुत्र स्व०मोहम्मद नईम कुरैशी 27वर्ष अपने साईकिल से जैतिहवा जा रहा था।कि पीछे से आ रही मारूति सेंट्रो कार ने ठोकर मार दी।जिससे मोहम्मद मोईन के सर में गंभीर चोटें लगी और घटना स्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही में जुटी।मृतक अपने माता पिता का एकलौता लड़का था तथा उसके के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थाना गैड्स बुजुर्ग क्षेत्र का है मामला