जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा तिथिवार निरीक्षण
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
तहसील , विकासखंड , नगर निकायों के निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा ग्राम पंचायत का भी किया जाएगा औचक निरीक्षण, विभागीय योजनाओं की होगी समीक्षा
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा सभी तहसीलों , विकास खंडों एवं नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत का निरीक्षण किया जाएगा।डीएम द्वारा 06 सितंबर को तहसील उतरौला , 10 सितंबर को नगर पालिका परिषद उतरौला ,13 सितंबर को विकास खंड श्रीदत्तगंज , 17 सितंबर को विकास खंड उतरौला , 20 सितंबर को विकास खंड गैंडास बुजुर्ग, 24 सितंबर को विकास खंड रेहरा बाजार , 27 सितंबर को विकास खंड गैंसड़ी, 1 अक्टूबर को विकास खंड तुलसीपुर,04 अक्टूबर को नगर पंचायत गैंसड़ी, 8 अक्टूबर को विकासखंड पचपेड़वा, 11 अक्टूबर को नगर पंचायत पचपेड़वा, 15 अक्टूबर को तहसील तुलसीपुर , 18 अक्टूबर को नगर पंचायत तुलसीपुर, 22 अक्टूबर को विकास खंड हरैया सतघरवा, 25 अक्टूबर को तहसील बलरामपुर , 29 अक्टूबर को विकास खंड बलरामपुर ,1 नवंबर को नगर पालिका परिषद बलरामपुर का निरीक्षण किया जाएगा।जिलाधिकारी द्वारा तहसील, नगर पालिका,विकासखंड के निरीक्षण के दौरान नजदीक के किसी ग्राम पंचायत ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा तथा इस दौरान ग्राम पंचायत में विभागीय योजनाओं की प्रगति ,साफ सफाई, मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की जाएगी , साथ ही साथ है ग्राम पंचायत , मनरेगा एवं कार्य संस्थाओं द्वारा कराया जा रहे निर्माण कार्यों की भी जांच की जाएगी।