रवि कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन
1 min read
संवाददाता -रंजीत कुमार यादव
उतरौला बलरामपुर।विकासखंड श्रीदत्तगंज में रवि कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि द्वारा बताया गया कि रवि सीजन में सरसों मंसूर की बुवाई का समय शुरू हो गया है सरसों की बुवाई करते समय बीज उपचार 1 केजी बीज के लिए ट्राइकोडर्मा हर्जीनियम 5ग्राम जल से बीज को उपचारित करना है व साथ-साथ मिट्टी के द्वारा होने वाली बीमारियां जैसे जड़ गलन उक्ठा आदि बीमारियों से बचाव के लिए 1केजी ट्राइकोडर्मा हर्जनियम को 40/50 केजी सड़ी गली गोबर की खाद में मिलाकर चार से पांच दिन छायादार स्थान पर रखकर अंतिम जुताई में खेत में डाल दें, कृषि अधिकारी द्वारा कृषि संबंधी तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी, और बताया कि बीज गोदाम पर सरसों मटर मंसूर 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध है बीज उपचार हेतु ट्राइकोडर्मा यूबोरिया बेसियाना 75 प्रतिशत अनुदान पर इव रसायन कॉपर ऑक्सिक्लोराइड 50% प्रतिशत फफूद नाशक व डायमो थोयड 30 प्रतिशत कीटनाशक दवा भी 50% अनुदान पर उपलब्ध है , सरसों मिनी किट लाभार्थी किसान अयोध्या प्रसाद सिकंदर मोहर्रम अली गुड्डू मोहम्मद नकिम हृदय राम तिलक राम राम नारायण सुरेश कुमार चंद्रगोपाल राजकुमार सीताराम संगम लाल आदि किसानों को सरसों का मिनी किट दिया गया।