शरदकालीन गन्ना वुवाई में सहफासली खेती कर दोहरा लाभ प्राप्त करे किसान – भाई-महाप्रबंधक गन्ना
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
हुसैनाबाद,बलरामपुर।बजाज चीनी मिल इटई मैदा उतरौला परिक्षेत्र में क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज हुसैनाबाद गन्ना क्रय केंद्र से संबंधित ग्राम हुसैनाबाद में कमरुद्दीन के यहां चल रही शरद कालीन गन्ना बुवाई में गन्ना प्रजाति को, 0118,cos 13235 colk 14201 का निरीक्षण बजाज चीनी मिल उतरौला के महाप्रबंधक (गन्ना) डॉ0आर0पी0शाही द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर महाप्रबंधक गन्ना ने गन्ना कृषको को शरदकालीन गन्ना बुवाई सहफसलो के साथ-साथ कर कम समय एवं कम लागत से ही दोहरा लाभ प्राप्त कर कैसे लाभान्वित हो सकते हैं कि गुन बताएं एवं किसानो से अपील की अधिक पैदावार एवं लाभ प्राप्त करने के लिए गन्ना की खेती सहफसलो के साथ शरदकालीन वुवाई ही करे।उक्त अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य कृषक राधेश्याम, एकबाल अहमद,सईद अहमद,मुन्ना दूवे, गन्ना समिति उतरौला के नवनियुक्त अध्यक्ष तोताराम वर्मा,उतरौला गन्ना विकास परिषद के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह एवं चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना सन्तोष कुमार मिश्रा,सहायक प्रबंधक गन्ना आई0जी0चौधरी,गन्ना विकास अधिकारी शारदा त्रिपाठी आदि उपस्थित होकर गन्ना कृषक का उत्साहवर्धन किया।