विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता पंजीकरण का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया शुभारंभ
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा फार्म – 06 भरकर मतदाता बन , राष्ट्र के विकास में दे अपना अहम भागीदारी – जिला निर्वाचन अधिकारी
बलरामपुर।भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मतदाता पंजीकरण का शुभारंभ जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा एमएलके पीजी कॉलेज से दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कहाकी भारत संस्कृतियों, भाषाओं, धर्मों और जातीय समूहों की एक विशाल श्रृंखला का घर है। मतदान यह सुनिश्चित करता है कि सरकार में इस विविधता का प्रतिनिधित्व हो, जिससे नीति-निर्माण में व्यापक दृष्टिकोण और हितों पर विचार किया जा सके।उन्होंने सभागार में उपस्थित एनसीसी के कैडेटों, एनएसएस के स्वयंसेवको तथा रोवर्स-रेंजर्स का आह्वान किया कि नागरिकों के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का सबसे सीधा तरीका मतदान है। इसलिए जो युवा 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हों वह हर हाल में मतदाता पंजीकरण कराकर राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने कर्तब्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाता वोटर बनने के लिए फार्म 06 भरकर मांगें गए प्रपत्र के साथ पंजीकरण केन्द्र पर जमा कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर तक निःशुल्क सभी मतदान केंद्र पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , एसडीएम सदर संजीव यादव , जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद , जिला सूचना अधिकारी सहित कई अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।