हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन ने जेल में कैदियों संग मनाया दीपावली मिलन समारोह
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन ने जेल में एक विशेष दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें कैदियों के बीच खुशियाँ बांटते हुए उन्हें समाज का हिस्सा होने का एहसास दिलाया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से कैदियों को मिठाई खिलाकर और समस्त जेल स्टाफ के साथ दीपावली का उत्सव मनाया गया। इसके साथ ही जरूरतमंद कैदियों को टी-शर्ट, लोवर और चप्पलें उपहार स्वरूप भेंट की गईं, जिससे उनके चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली।इस कार्यक्रम में ऐडवोकेट साद अशरफ खान और सक्रिय सदस्य मो शब्बीर भाई विशेष रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने इस अनोखे आयोजन में शामिल होकर कैदियों के साथ मिलकर इस पर्व की खुशियाँ साझा कीं।संस्था के अध्यक्ष शहजाद अहमद, जेलर शैलेश कुमार सोनकर और डिप्टी जेलर जन्मे सिंह की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन का मानना है कि ऐसे आयोजन कैदियों को आत्म-सम्मान का अनुभव कराते हैं और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।