Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत हुई सड़क दुर्घटना में 02 व्यक्ति की मृत्यु व 03 व्यक्तिय हुए घायल

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।आज दिनांक 02.11.2024 को थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामनगर के पास एक रोडवेज बस व Hundai कार की आपस में आमने-सामने से एक्सीडेट हो जाने से कार में सवार अनिल सपकोरा की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा अन्य चार लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी पचपेड़वा भेजा गया जहाँ इलाज के दौरान कार चालक दिनेश बेलबासे की मृत्यु हो गयी तथा श्री टेक बहादुर व धनकला को चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के सीएचसी पचपेड़वा से जिला मेमोरियल अस्पताल बलरामपुर रेफर कर दिया गया है, उक्त सभी कार सवार मूलत नेपाल राष्ट्र के हैं जो मोहाली पंजाब से नेपाल राष्ट्र अपने घर जा रहे थे। बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।कार चालक दिनेश बेलबासे पुत्र कुमार मधु बेलबासे उम्र करीब 37 वर्ष नि0 बाड़गंगा नगर पालिका वार्ड नं0 9 बरदहवा पुलिस चौकी पिपरा जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र नेपाल।अनिल सपकोरा पुत्र कलाधर शर्मा उम्र करीब 27 वर्ष नि0 गैडाकोट 06 नवल परासी वर्द घाट सुस्सा पुर जिला नवलगंज राष्ट्र नेपाल।श्रीमती शारदा बेलबासे पत्नी दिनेश बेलबासे नि0 बाड़गंगा नगर पालिका वार्ड नं0 9 बरदहवा पुलिस चौकी पिपरा जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र नेपाल। टेक बहादुर पुत्र देव बहादुर उम्र करीब 51 वर्ष नि0 जीतपुर 04 नं0 पुलिस चौकी जीतपुर जिला कपिल वस्तु राष्ट्र नेपाल।धनकला पत्नी टेक बहादुर उम्र करीब 50 वर्ष नि0 जीतपुर 04 नं0 पुलिस चौकी जीतपुर जिला कपिल वस्तु राष्ट्र नेपाल।
पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही।सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस पहुंचकर घायलों को उचित ईलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया व मृतकों के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घायलों व मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है, मौके पर शान्ति व्यवस्था स्थापित है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.