Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बदमाशों ने बाईक सवार पति-पत्नी से की लूट,जेवर भरा बैग छीनकर फरार

1 min read

संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान

गोण्डा-जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र अन्तर्गत बभनान- खोड़ारे रोड पर थाने से दो सौ मीटर दूरी पर स्थित एस आर पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार की शाम को बाइक सवार दंपत्ति को बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक मे ठोकर मारकर गिराकर गहने से भरा बैग लूटकर थाने के सामने से फरार हो गए। बताया जाता है कि दंपत्ति ससुराल से वापस आ रहा था। गहनों की कीमत छः लाख बताई जा रही है। थाना से महज चंद मीटर की दूरी पर हुई वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक खोड़ारे थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गाँव के रहने वाले मनोज तिवारी गुरुवार की शाम अपने ससुराल बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिलोकपुर गांव से वापस अपने घर लौट रहे थे,इसी दौरान शाम करीब 6:30 बजे के आसपास बाइक सवार दंपत्ति से बभनान खोड़ारे रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट के घटना को अंजाम दे दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया,लेकिन बदमाश पुलिस के पहुंच से दूर रहे।

इलाके में मचा हड़कंप,थाना से महज चंद मीटर की दूरी पर हुई वारदात

इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। थाना से महज चंद मीटर की दूरी पर हुई वारदात की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर आर.के. सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने तत्काल वाहन चेकिंग एवं संघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो चुके थे।

17 नवंबर को बेटी की होनी थी शादी

बताया जाता है कि पीड़ित मनोज तिवारी के बेटी की 17 नवंबर को शादी है। बेटी की शादी के लिए उसने ससुराल में जेवर आदि इकट्ठा करके रखा था। बेटी की शादी करीब होने के कारण ससुराल से जेवर लेकर आ रहा था। पीड़ित के अनुसार लेडीज हैंड हैंडबैग में जेवर मंगलसूत्र, अंगूठी, नथिया, पायल, झुमकी, पवजेब, चैन सहित लगभग 6 लाख रुपए का जेवर मौजूद था।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी आरके सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। बदमाशों के तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सहायता से ट्रेस किया जा रहा है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.