Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ

दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनायें अधिकारीगण-जिलाधिकारी

श्रावस्ती।विगत वर्षो की भांति इस बार भी जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में 06 से 09 दिसम्बर, 2024 के मध्य ’’श्रावस्ती महोत्सव’’ का आयोजन कटरा श्रावस्ती स्थित चक्रभण्डार के समीप मैदान में किया जाना प्रस्तावित हुआ है। श्रावस्ती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को अन्तिम रूप देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी तैयारियों को युद्धस्तर पर पूरा किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की पूरी साफ-सफाई के निर्देश देते हुए महोत्सव की अवधि में प्रकाश व्यवस्था, वाहन की पार्किंग, शौंचालय, कूड़े के निस्तारण के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। श्रावस्ती महोत्सव में तैयारी को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है, दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाये जाने का निर्देश दिया है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह, तहसीलदार इकौना विपुल सिंह सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.