पुलिस टीम ने दहेज हत्या से सम्बन्धित चार नफर वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
ललिया, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया सुश्री ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी बृजानन्द के नेतृत्व दिनांक 23.11.2024 को उप निरीक्षक विरेन्द्र गोबिन्द राव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, वारंटी व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-237/2024 धारा-80(2)/85 BNS व ¾ डी.पी. एक्ट से सम्बन्धि वांछित अभियुक्तों गिरफ्तारी हेतु जारी किये गये हुकुम तहरीरी के अनुपालन के क्रम में ग्राम लालपुर फगुईया से मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्तगण राघवराम पुत्र लालमनि,लालमनि पुत्र रामअभिलाख,लक्ष्मी पत्नी रामअभिलाख,उमेश कुमार उर्फ पंजाबी पुत्र लालमनि निवासीगण लालपुर फगुईया थाना ललिया जनपद बलरामपुर को उनके घर से गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया ।