Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रक से कार की दुर्घटना में घायलों को निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाकर बचाई गई सभी की जान

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।दिनांक 22/23.11.2024 की रात्रि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थानों की गश्त व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्रान्तर्गत उतरौला रोड पर राजाभरिया जंगल के पास गुजरते समय देखा गया कि ट्रक एवं कार में भीषण एक्सीडेंट में घायल सभी 06 लोग वाहन में फंसे हैं और कराह रहें हैं, पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल दुर्घटना ग्रस्त कार में घायल कुल 06 लोग (जिनमें 02 महिला, 02 पुरुष व 02 बच्चे) को निकालकर मौके पर पी0आर0बी0 व एम्बुलेंस को बुलाकर उचित उपचार हेतु अस्पताल भेजकर सभी की जान बचाई गई। एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों के आने तक घायलों के उचित उपचार हेतु पुलिस बल को इस निर्देश के साथ नियुक्त किया गया कि स्वास्थ्य टीम से बेहतर समन्वय स्थापित कर घायलों के उचित उपचार का पूर्ण प्रबन्ध कराएं एवं कोहरा के दृष्टिगत दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारु रुप से संचालित कराया गया। ताकि कहीं रात्रि में घने कोहरे के कारण इन वाहनों से टकराकर अन्य वाहन दुर्घटना ग्रस्त न हो जाएं । इस कार्यवाही के दौरान आने जाने वाले काफी लोग मौके पर आ गये, जिनके द्वारा पुलिस अधीक्षक के इस मानवतापूर्ण कार्य की सराहना की गयी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.