Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अपने अभिनय से दर्शकों की पसंद बनी अभिनेत्री प्रेरणा सुषमा

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ

लखनऊ – अभिनेत्री प्रेरणा सुषमा दर्शकों की पसंद बनी हुई हैं जिसकी वजह है इनका लाजवाब अभिनय। मैं इसलिए ये बात कह रहा हूँ कि अभी कुछ दिन पहले इनकी कई फिल्में रिलीज हुई थी जिनमें से किसी फिल्म पॉजिटिव और किसी फिल्म में नेगेटिव किरदार करती नजर आई थी और दोनों प्रकार के किरदारों को अपने अभिनय से रियलिस्टिक बना दिया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और उसकी सराहना भी की।प्रेरणा सुषमा बिहार के मुजफ्फरपुर से तालुक रखती है उन्होंने बताया वो 10,12 साल पहले फिल्म जगत में आई जहां इनका कोई भी जानने वाला न ही कोई रिश्तेदार था जो हेल्प कर सके इसी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा शुरुआती दौर में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत की फिर छोटे छोटे किरदार किए ऐसे मेहनत करते करते कई सारी फिल्मों व सीरियल किए जिनमें से पटना से पाकिस्तान,मेंहदी लगा के रखना, संघर्ष,दहशत,भाग्य इश्क,प्रीत का दामन,कार्पोरेट बहु,नैहर,सौभाग्यवती ऐसी कई सारी हिट फिल्में है और जो आने वाली फिल्में है वह है बड़ी मां छोटी मां,मां विंध्यवासिनी,सास बहू ,जादुई चिराग और जय मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा वाली आदि कई फिल्में है।इसके अलावा ससुराल सिमर का सीरियल भी किया जो बहुत पॉपुलर था। अभी हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग कंप्लीट करके आई जिसका नाम बहुत जल्द अनाउंस किया जायेगा। प्रेरणा सुषमा एक बेहतरीन कलाकार के साथ साथ बहुत अच्छी इंसान भी है। आप सभी अपना प्यार आशीर्वाद प्रेरणा सुषमा पर बनाए रखे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.