महंत देवीपाटन मंदिर एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ ग्राम चौपाल एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से की वार्ता , मूलभूत सुविधाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं से ग्राम को संतृप्त किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।विकास खंड पचपेड़वा के ग्राम भौरीसाल में ग्राम चौपाल एवं कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी एवं जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, राम कृपाल शुक्ल उपस्थित रहें।इस अवसर पर थारू जनजाति छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए , जिसका सभी अतिथियों द्वारा सराहना की गई।इस दौरान महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी एवं जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा ग्रामीणों को निशुल्क कंबल वितरण किया गया।
उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की एवं ग्राम में कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच का फीडबैक प्राप्त किया।
जी ने ग्राम को मूलभूत सुविधाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम में सभी पात्रों को वृद्धा पेंशन ,निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने जल जीवन मिशन , सोलर लाइट के संबंध में भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इस अवसर पर महंत देवीपाटन मंदिर एवं जिलाधिकारी ग्राम प्रधान द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए एवं थारू जनजाति के स्वादिष्ट व्यंजनों को चखते हुए प्रशंसा की।इस दौरान डीएम ने ग्राम भौरीसाल में चल रहे चकबंदी कार्य की प्रगति की समीक्षा की एवं चकबंदी अधिकारी को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्तिअधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।