राजकीय इंटर कॉलेज सिरौलीगौसपुर में सेनेटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
1 min read
संवाददाता – के के यादव
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।राजकीय इंटर कॉलेज सिरौलीगौसपुर में सेनेटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेनू वर्मा रही।जिन्होंने छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग के बारे में बताया तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों से दूर रहने को कहा। उन्होंने बताया कि छात्राओं को साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि छात्राओं को भरपूर मेहनत करनी चाहिए ।आप सभी लड़कियों को तो दो परिवारों को संभालना रहता है।आप लोगों को खान-पान पर ध्यान देना चाहिए । सभी छत्राओं को विद्यालय खाना खाकर ही आना चाहिए । लड़कियां यदि ठान ली तो वह उच्च से उच्च पदों को प्राप्त कर सकती है। विद्यालय के प्राचार्य अनन्त कुमार यादव ने कहा कि छात्राओं को किसी प्रकार का संकोच करने की आवश्यकता नहीं है । यह एक शारीरिक क्रिया का अंग है जिससे हमारी बहन बेटियां माताएं रूबरू होती है।इस अवसर पर धीरेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार कश्यप चंद्रशेखर वर्मा शुभम सहित शिक्षक छात्राएं उपस्थित रही।