क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फैला है झाड़ फूंक करने वाले बाबाओं का मकड़जाल
1 min read
बिग ब्रेकिंग न्यूज
==============
क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फैला है झाड़ फूंक करने वाले बाबाओं का मकड़जाल।
झाड़ फूंक के चक्कर में बाबा परिवार के बीच पैदा करवाते हैं विवाद।
झाड़ फूंक करने के लिए कम से कम 3500 सौ रुपए लेने के बाद बाबा करते हैं झाड़ फूंक।
झाड़ फूंक के चक्कर में चढ़ाते हैं बतख व मुर्गे की बलि।
झाड़ फूंक से अवैध धन अर्जित कर बाबा ने खड़ी की है आलीशान इमारत।
क्या ऐसे बाबाओं पर होगी कार्यवाही?
या झाड़ फूंक के चक्कर में लोगों को फसाकर लूटते रहेंगे बाबा।?
रेहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महमूदाबाद ग्रिट का है ताजा मामला।