कम्बल पाकर ग्राम प्रहरियों के चेहरे खिले
1 min read
उतरौला बलरामपुर।आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज कोतवाली उतरौला द्वारा थाना परिसर में ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी की गई।गोष्ठी में सर्वप्रथम उपस्थित सभी ग्राम प्रभारियों से कुशलक्षेम जाना तथा उनकी समस्याओं आदि के बारे में जानकारी लेते हुए निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।तत्पश्चात सभी को महा-कुम्भ 2025 के बारे में जानकारी दी गई, तथा क्षेत्र व अपने आस-पास सतर्क दृष्टि रखने हेतु बताया गया। थाना प्रभारी द्वारा सभी को बताया कि आप लोग पुलिस विभाग के अभिन्न अंग है। सभी लोग अपने पास थाना प्रभारी, बीट पुलिस अधिकारी सहित उच्चाधिकारीगणों के मोबाइल नंबर अपनी डायरी व मोबाइल में अवश्य फीड करे, जिससे कोई समस्या हो तो तत्काल फोन कर अपने अधिकारियों को समय से अवगत कराया जा सके। अपने दायित्वों व कर्तव्यों का सही से निर्वहन करते हुए कार्य क्षेत्र में सतर्क नजर रखते हुए अवैध शराब बनाने व क्षेत्र में माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखने तथा यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया।गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरी रामू ,जगदीश, अतहर अली,नौमीलाल,सूरज प्रकाश चौहान,रामराज,राम मनोरथ ,भभूती, सन्तराम, मेवालाल, निजाम व शियाराम सहित 58 ग्राम प्रहरियों को ठण्डक से बचने के लिए कंबल वितरित किया गया।