उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रामलला का किया दर्शन
1 min read
रिपोर्ट – स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या में श्री रामलला का किया दर्शन पूजन। इस अवसर पर उन्होंने रामलला के भव्य मंदिर के लोकार्पण के एक वर्ष पूरे होने पर देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।उपमुख्यमंत्री ने कहा, “रामलला के भव्य मंदिर में लोकार्पण के उपरांत 1 वर्ष हुआ है पूरा, ऐसे शुभ अवसर पर पहुंचा हूं अयोध्या। देश और प्रदेशवासियों को देता हूं शुभकामनाएं।”उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री का है आभार, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राम मंदिर को प्रदान हुई है भब्यता। प्रधानमंत्री का देश दुनिया के राम भक्त प्रकट कर रहे हैं आभार, दे रहे हैं धन्यवाद।”उपमुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी दावा किया और कहा, “उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार प्रचंड बहुमत से करेगा जीत दर्ज।इसके अलावा, उन्होंने HVMP वायरस को लेकर भी दावा किया और कहा, “HVMP वायरस तीन दिन के मामूली जुकाम के बाद हो जाता है पूर्ण रूप से समाप्त।”