पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
तुलसीपुर, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित,वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना तुलसीपुर संजय दुबे के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.01.25 को उप निरीक्षक संतोष कुमार, कास्टेबल सुधीर कुमार, द्वारा न्यायालय JM बलरामपुर द्वारा जारी NBW आदेश के क्रम में मा0स0 899/24/93 धारा 323/506 भादवि0 थाना तुलसीपुर बलरामपुर से संबंधित वारन्टी पितरे उर्फ पतरे पुत्र मंगरे निवासी रतनपुर भगवानपुर थाना तुलसीपुर बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया।