बसों से श्रद्धालुओ का जत्था महाकुम्भ प्रयागराज के लिए किया प्रस्थान
1 min read
संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होने वाला है।यह आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है और इसे सभी कुंभ मेलों में सबसे पवित्र माना जाता है जिसको देखते हुए सादुल्लानगर बाजार और आस पास के क्षेत्रो से भारी संख्या मे श्रद्धालु बस द्वारा मुबारक मोड़ तिराहे से महाकुम्भ प्रयागराज के लिए प्रस्थान किये।भाजपा नेता रमेशचंद्र तिवारी ने फीता काटकर श्रद्धालुओ के बसों को रवाना किया श्रद्धालुओं का जत्था जय घोष करते हुए प्रस्थान किया।प्रयागराज महाकुंभ मेला व स्नान पर्व सोमवार से शुरू हो रहा है मन मे आस्था का सैलाब लिए श्रद्धालु वहां पहुंचने के लिए बसों के जरिये सफर शुरू कर दिया वहां पहुंचकर स्नान पर्व की शुरूआत में गंगा में पुण्य की डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु मकर संक्रांति पर प्रयागराज में शाही स्नान और संतों के दर्शन करेंगे।मौके पर सादुल्लानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपचंद जायसवाल,आनंद कुमार गुप्ता,अनिल जायसवाल,जवाहर मोदनवाल,युवा समाजसेवी राजेंद्र भोजवाल,राजू सोनी आदि लोग भारी संख्या मे उपस्थिति रहे।