गलत विद्युत बिल बना उपभोक्ताओं के गले की फांस, कैसे करें बिल का भुगतान
रिपोर्ट -स्कंद दास
विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता
बिजली दफ्तर का लगा रहे चक्कर बिल संशोधन कैंप बना छलावा
अयोध्या। विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा मिल्कीपुर के उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। मिल्कीपुर में घरेलू उपभोक्ताओं का गलत बिलिंग होने से उन्हें बिजली दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा गलत बिलिंग को दुरुस्त कराने का दावा भले ही किया जा रहा हो, लेकिन बिजली दफ्तर में बिजली बिल दुरुस्त कराने के लिए उपभोक्ताओं का जमावड़ा अक्सर लगा रहता है।
विद्युत उपभोक्ताओं का गलत बिल संशोधित किए जाने हेतु बिजली दफ्तर पर लगाया गया, बिल संशोधन कैंप में भी पीड़ित उपभोक्ताओं की समस्या का निदान नहीं हो सका है। कैंप में गलत बिल संशोधित किए जाने का दावा करने वाले अधिकारियों से भी अब उपभोक्ताओं का विश्वास पूरी तरह से उठ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर एवं कुमारगंज की लापरवाही से घरेलू कनेक्शन की बिलिंग ज्यादा आने से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता ओटीएस का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। विद्युत विभाग द्वारा गलत बिल निकालने से हजारों उपभोक्ता सरकार की योजना का लाभ उठाने से वंचित हो रहे हैं। बिल दुरुस्त कराने के लिए बिजली दफ्तर में सुबह से लेकर शाम तक उपभोक्ताओं की लाइन लगी रहती है। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बिल ठीक कराने के नाम पर उन्हें आश्वासन ही दिया जाता है। बिजली दफ्तर आए उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग द्वारा द्वारा गलत बिल निर्गत किए जाने से एक मुफ्त समाधान योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा हैं। कस्बा कुमारगंज मैं लगाए गए उपकेंद्र पर विद्युत कनेक्शन खाता संख्या 1590003000 के ग्राम जिगनाही निवासी उपभोक्ता चंद्रभान सिंह पुत्र रामनरेश जो की निरंतर खराब स्वास्थ्य के बाद भी विद्युत विभाग कैसे कैंप में अपना प्रार्थना पत्र देने आए थे उपस्थित कर्मचारियों ने प्रार्थना पत्र तो ले लिया लेकिन कहा कि इसमें कोई मदद वे नहीं कर सकते। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि 150000 तक की आरसी उनके घरों पर भेजी गई है जबकि मिल्कीपुर विधानसभा में चल रहे उपचुनाव में प्रदेश के कई मंत्री गांव गांव सभा भी कर रहे हैं फिर भी जनता की आवाज सरकार तक नहीं पहुंच रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की विद्युत समाधान योजना का लाभ किसानों को क्या होगा अंदाजा लगाया जा सकता है? गलत बिलिंग से एक मुफ्त समाधान योजना में उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन का ग्राफ बहुत कम है। उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर एवं कुमारगंज ने बताया कि तकनीकी त्रुटि से बिल गलत हुआ है, जिसे दुरुस्त करा कर उपभोक्ताओं को एक मुफ्त समाधान योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। जबकि वास्तविकता कुछ और ही है।