पहली बार मतदाता बन रहे युवाओं को मतदाता पहचान पत्र एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी सरकारी कार्यालयों , शिक्षण संस्थान में ली गई मतदाता शपथ, डीएम ने एमएलके पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को दिलाई मतदाता शपथ
बलरामपुर।राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद के सभी सरकारी,अर्द्ध सरकारी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में “वोट जैसा कुछ नहीं , वोट जरुर डालेंगे” हम थीम पर कार्यक्रम आयोजित हुए एवं निर्भीक , प्रलोभन मुक्त रूप से अवश्य मतदान करने की शपथ ली गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में एमएलके पीजी कॉलेज में “वोट जैसा कुछ नहीं , वोट जरुर डालेंगे” हम थीम पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस दौरान उन्होंने प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं को मतदाता पहचान पत्र एवं बेहतर कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को निष्पक्ष , निर्भीक एवं प्रलोभनमुक्त रूप से अवश्य मतदान किए जाने की शपथ दिलाई।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाए।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम सदर,जिला विद्यालय निरीक्षक,प्रिंसिपल एमएलके पीजी कॉलेज व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।