विधायकगण एवं जिलाधिकारी ने 250 से अधिक दिब्यांगजानों को ट्राईसाईकिल , व्हीचेयर सौंपा
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
सहायक उपकरण एवं टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को सौंपी पोषण पोटली
अंत्योदय के सपने को साकार करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा दिब्यांगजनों को योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए किया जा रहा सशक्त – जिलाधिकारी
ग्रामों में कैंप लगाकर दिव्यांजनो का योजनाओं का दिया जा रहा लाभ , हर प्रकार की मदद के लिए जिला प्रशासन दिव्यांगजनो के साथ है खड़ा – जिलाधिकारी
बलरामपुर।दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम विकास भवन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर पल्टूराम ,विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल एवं जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा 175 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल,12 दिव्यांगजन को स्मार्ट केन,19 दिव्यांगजन को व्हीलचेयर ,5 दिव्यांगजन को कान की मशीन , 76 दिव्यांगजनों को जोड़ी वैशाखी का वितरण किया गया।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर पल्टूराम ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अंत्योदय के सपने को साकार करते हुए प्रदेश के दिब्यांगजनों को योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए सशक्त किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार दिब्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान कर सशक्त किया जा रहा हैं।इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांगजनो को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन हर क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़ा है।उन्होंने बताया कि जनपद में टीबी मुक्त भारत अभियान भी संचालित है , जिसके टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण के साथ साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही हैं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त,जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, बृजेंद्र तिवारी , जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।