किसान भाईयों अपने कराए फार्मर रजिस्ट्री – उपनिदेशक कृषि
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।उपनिदेशक कृषि में बताया कि एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के सम्बन्ध में विशेष अभियान की तिथि बढाकर दिनांक 31 मार्च 2025 तक कर दी गई हैं। जिसके अन्तर्गत जनपद बलरामपुर के समस्त भूमिधर कृपकों का फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जाना है। उक्त कार्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के खतौनी को उनके आधार से मोबाईल नम्बर के माध्यम ओ०टी०पी० प्राप्त कर लिंक किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जन सेवा केन्द्र के माध्मय से कराया जा सकता है इसके अतिरिक्त्त कृषि, राजस्व विभाग एवं पंचायत सहायक के माध्मय से सम्पर्क कर भी कृषि बन्धु अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा सकते है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है जिसके लिए कृषक बन्धु अपनी फार्मर रजिस्ट्री अतिशीघ्र पूर्ण करा ले ताकि योजना के लाभ से वंचित नही हो सके।अतः सभी किसान भाईयों से अपील की जाती है कि अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र अथवा पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचारी से सम्पर्क कर तत्काल प्राथमिकता से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा ले ताकि सभी योजनाओं का लाभआपको सुलभ रूप से प्राप्त हो सके।