जय हिन्द समाज पार्टी द्वारा किया गया पीडिए सम्मेलन में नहीं दिखा समाजवादीयो का हुजूम
1 min read
संवाददाता – सुहेल खान
उतरौला (बलरामपुर) जय हिंद समाज पार्टी द्वारा समाजवादी पार्टी के समर्थन में किए गए पीडीए सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता ही नहीं इकट्ठा हो रहे हैं। जबकि सम्मेलन में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आयोजक 2022 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हसीब खान द्वारा डुमरियागंज रोड पर आयोजित पीडीए सम्मेलन से विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को जोड़ने में कामयाब नहीं हो सके । बीते विधानसभा चुनाव में उतरौला विधानसभा क्षेत्र का लगभग सभी पूर्व विधायक पदाधिकारी कार्यकर्ता हसीब खान को जिताने के लिए जमकर मेहनत किया था। लेकिन चुनाव खत्म होते ही पूर्व प्रत्याशी कार्यकर्ताओं से दूर होते चले गए। स्थानीय निवासी व सपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष बहलोल नियाजी ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर जिला संगठन या पूर्व प्रत्याशी द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है। जिससे पार्टी के अधिकतर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है कि उतरौला में कभी भी कार्यकर्ताओं को इतना उपेक्षा नहीं हुआ है। जोनल प्रभारी उतरौला निहाल खान ने नाराजगी जताते हुए बताया कि पूर्व प्रत्याशी द्वारा स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है। जबकि पार्टी कार्यकर्ता हर राजनीतिक दल का रीढ़ होता है, लेकिन पूर्व प्रत्याशी का हम समाजवादी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं उतरौला विधानसभा में हसीब खान द्वारा पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा हैं। विधानसभा प्रभारी एजाज मलिक ने बताया कि उतरौला में आयोजित कार्यक्रम की कोई सूचना पार्टी स्तर से नहीं है।विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पार्टी द्वारा उतरौला विधानसभा क्षेत्र के रेहरा बाजार भगवानपुर में पीडीए सम्मेलन आयोजित हैं। जिसमें पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं व जिला अध्यक्ष के साथ में मौजूद हैं। पूर्व प्रत्याशी द्वारा आयोजित किए कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं है। जिला अध्यक्ष माणिकलाल कश्यप ने बताया कि पीडीए सम्मेलन सिर्फ भगवानपुर में आयोजित है।