Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

समाजवादी पार्टी के पीडीए सम्मेलन में दिखा कार्यकर्ता का हुजूम

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

रेहरा बाजार, बलरामपुर।उतरौला विधानसभा में 22 फरवरी 2025 को पी डी ए कार्यक्रम जागरूकता अभियान के तहत ब्लॉक रेहरा बाजार के सेक्टर भगवानपुर में आयोजित किया गया जिसमें उतरौला विधानसभा अध्यक्ष सहित समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया वहीं क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में पीडीए कार्यक्रम को सुना जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में पीडीए का महत्व और जन समस्या की बात करते हुए सपा सरकार के कराए हुए कार्यों की चर्चा वहीं वरिष्ठ वक्त के रूप में सत्रोहन प्रसाद वर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए समाजवादी पार्टी के नीतियों और क्षेत्र के विकास को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आवाहन है कि पीडीए कार्यक्रम के तहत शोषित वंचित की आवाज बनकर उनके उनके हक की लड़ाई लडूंगा जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष माणिक लाल कश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीडीए पुरी मजबूती के साथ भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है इस अवसर पर उपस्थित रहे, आयोजक शत्रोहन प्रसाद वर्मा , ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम वर्मा विधानसभा महासचिव अनिल भारती , विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव व्यवस्थापक घनश्याम यादव जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सैनी आदि कार्यकर्ता लोहिया वाहिनी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.