डीएम एवं एसपी ने एमपीपी इंटर कॉलेज में बनें जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम गहन निगरानी किए जाने सहित दिए आवश्यक दिशा निर्देश
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
परीक्षा केंद्र एमपीपी इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज में प्रथम पाली के परीक्षा का डीएम एवं एसपी ने लिया जायज़ा
बलरामपुर।आज से प्रारंभ बोर्ड परीक्षा को सकुशल , शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा परीक्षा केंद्र एमपीपी इंटर कॉलेज में प्रथम पाली के परीक्षा का जायजा लिया गया।इस दौरान उन्होंने एमपीपी इंटर कॉलेज में बने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया । कंट्रोल रूम में सीसीटीवी के माध्यम से जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों एवं परीक्षा कक्ष की निगरानी की जा रही हैं। उन्होंने कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की निरंतर गहन निगरानी के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया एवं प्रश्नपत्र को खोले जाने एवं कॉपियों का जमा किए जाने के संबंध में शासन के सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक , सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टैटिक मजिस्ट्रेट को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से परीक्षा संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।