Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए जागरूकता स्टॉल का जिलाधिकारी ने किया अवलोकन

पारंपरिक फसलों के साथ सब्जियों,फलों की खेती कर कृषक बंधु आमदनी में करे वृद्धि , खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए दी जा रही सब्सिडी – जिलाधिकारी

बलरामपुर।कृषक बंधुओं की आय में वृद्धि एवं आधुनिक कृषि के प्रति जागरूक किए जाने हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत विकास भवन परिसर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का शुभारंभ जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग , रेशम विभाग , उद्यान विभाग , एनआरएलएम , मत्स्य विभाग,प्रोबेशन विभाग आदि द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया , उन्होंने निर्देश दिया कि स्टॉल पर आने वाले जनमानस को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएं एवं पात्रों के फॉर्म भी भराए जाएं।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक बंधु पारंपरिक फसलों के साथ- साथ सब्जियों आदि की खेती कर आमदनी बढ़ा सकते हैं , मिश्रित खेती से खेत की उर्वरक क्षमता में भी वृद्धि होती हैं।कृषक बंधुओ के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित है , जिसका किसान बंधु लाभ प्राप्त करें , उन्होंने बताया कि कृषक बंधुओं को कृषि उत्पाद के ब्रांडिंग एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए उद्यान विभाग द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है।इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की कृषक बंधु एवं जनमानस को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, जिला विकास अधिकारी ,उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी,सहायक निदेशक मत्स्य व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.