Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हनोमान प्रसाद वर्मा इण्टर कालेज में भव्य विज्ञान मेले का हुआ आयोजन, छात्र, छात्राओं ने दिखाया हुनर

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बच्चों की प्रतिभा और उनके कार्य में जो ऊर्जा है वह हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है – डॉ रजत वर्मा

रेहरा बाजार बलरामपुर। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के अंतर्गत हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक भव्य विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कक्षा 6, 7, 8, 9, 11 के छात्र – छात्राओं ने प्रति भाग लिया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार किए गए जिसमें आज हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार बलरामपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में वैज्ञानिक मॉडल दिखाया गया जिससे बच्चों में रचनात्मक सोच,नये तथ्यों का आविष्कार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार प्रोद्योगिकी, व्यवहारिक शिक्षा,संचार कौशल, आत्मविश्वास, वस्तुनिष्ठता , अनुभववाद, प्रतिकृति,मिथ्या करण, सिद्धांत निर्माण और व्यवस्थित प्रक्रियाओं का उपयोग करना जैसे सैकड़ो मॉडल शामिल थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा कहा कि हमारे विद्यार्थियों की रचनात्मक और विज्ञान के प्रति उनका समर्पण देखकर हमें बहुत गौरव महसूस होता है। यह हमारे लिए एक प्रेरणा है कि हम उन्हें और बेहतर तरीके से मार्गदर्शन कर सकें। विद्यालय के प्रभारी चन्द्र भान वर्मा ने कहा कि विज्ञान मेले का आयोजन छात्रों की लिए एक बेहतरीन अवसर था जिससे न केवल उनका विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी बल्कि ही उन्हें टीमवर्क और नेतृत्व के गुण भी सीखे। अध्यापक ऋषभ शुक्ला ने कहा यह मेला विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक आदर्श मंच है बच्चों ने जिस तरह से अपने मॉडल तैयार किया वह निश्चित ही प्रशंसक की योग्य है। जेपी तिवारी ने कहा की हमेशा हमारे बच्चों ने विज्ञान में गहरी रुचि दिखाई है इस मेले में उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण साफ तौर पर दिखाई दे रहा है ।विद्यालय के प्रबंधक डॉ रजत वर्मा ने कहा यह कार्यक्रम हमारे स्कूल के लिए गौरवपूर्णक्षण था जो बच्चों की प्रतिभा व उनके कार्य में जो ऊर्जा थी वह हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओ द्वारा किया गया एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र -छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा आप सभी का योगदान बहुत मूल्यवान है विज्ञान के क्षेत्र में उनकी रुचि और मेहनत आपको हमेशा सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। कार्यक्रम को संपन्न कराने में विद्यालय के सभी अध्यापक पर स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका रहा और उनके सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजन किया गया और बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अनमोल अवसर प्राप्त हुआ इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं रामदेव वर्मा, राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा,अवनीश कुमार सिंह,रोहित वर्मा ,अवधेश कुमार शुक्ला, सतीश यादव,दीपिका मिश्रा, अंकिता शर्मा , अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती ,हरी राम वर्मा , अनीता देवी समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.