प्रतिभा पुरस्कार समारोह में ग्रामीण बच्चों किया अपने प्रतिभा का प्रदर्शन
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो
सिद्धार्थ नगर।बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, स्माइल फाउंडेशन और आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन(ए बी सी एफ) ने जनपद सिद्धार्थनगर प्रतिभा पुरस्कार समारोह का आयोजन होटल शुभम पैराडाइज, सिद्धार्थनगर में किया गया। इस कार्यक्रम में 21 स्कूलों के मेघावी बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह परियोजना जनपद के 36 विद्यालयों में चलाई जा रही हैं। इस परियोजना से 8300 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं जिसमे 61 प्रतिशत बालिकाएं है। आज प्रतिभाग किये बच्चो का चयन विद्यालय स्तर पर प्रतिभा की खोज के माध्यम से किया गया जिसमें विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिका का सराहनीय सहयोग रहा। आज के वार्षिक प्रतिभा पुरस्कार कार्यक्रम में विज्ञान/इनोवेशन रनिंग मॉडल (विज्ञान प्रोधोगिकी अभियांत्रिकी एवं गणित) एवं कला के विभिन्न प्रकार अदभुत प्रोजेक्ट का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया। बच्चों के हुनर/प्रतिभा विज्ञान, गणित और कला के क्षेत्र में दिखाने का एक मंच है।प्रतिभा पुरस्कार वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि जयेंद्र कुमार (आई.ए.एस.) मुख्य विकास अधिकारी ने कहा, स्माइल फाउंडेशन को दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ जो जनपद में हमारे बच्चों की आकांक्षाओ को प्रज्वलित करने में प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रही है। जिला प्रशासन के तरफ से निरंतर सहयोग रहेगा। आज हमारे ग्रामीण बच्चें राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रतिभा से अपना योगदान दे रहे हैं। उप जिलाधिकारी न्याययिक सुश्री प्रियंका चौधरी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेंद्र श्रीवास्तव, जिला समन्वयक निर्माण रितेश श्रीवास्तव और जिला आपदा विशेषज्ञ सुश्री पुष्पांजलि सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और जिले भर से आये बच्चो का मनोबल और उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम निदेशक मिशन एजुकेशन सुशांता ने स्माइल फाउंडेशन के कार्यों के बारे में बताते हुए कम लागत में बच्चों के द्वारा किए गए नवाचार, विज्ञान के रनिंग मॉडल एवं कलाकृति गैलरी की सराहना किया।मेघावी बच्चों वैज्ञानिक नवाचार और कला वर्गों की दो श्रेणियों के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया और सभी बच्चों को प्रोत्साहन गिफ्ट दिया गया। सीनियर मैनेजर स्माइल फाउंडेशन से सुश्री अशिमा जी आकांक्षा जिले में बेटियों की शिक्षा और विकास में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए सभी को शुभकामनाएं दिया और कहा कि परस्पर साथ ही विकास सम्भव है।इसकी के साथ समस्त स्माइल फाउंडेशन सिद्धार्थनगर की टीम और अध्यापक, अध्यापिकाओं और समस्त प्यारे बच्चों ने अपनी सक्रिय प्रतिभागिता किया।