Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

तीन दिवसीय मेले की तैयारियों के लिए बैठक संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

जिलाधिकारी ने कार्यकम स्थल बड़ा परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण

03 दिवसीय मेले में युवाओं एवं बच्चों के लिए रहेगा विशेष आकर्षण , सांस्कृतिक कार्यक्रम , भजन संध्या, क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन , बच्चों के लिए होगा फूड कोर्ट

बलरामपुर।प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुरक्षा एवं सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां की थीम – यूपी भारत का ग्रोथ इंजन पर आधारित तीन दिवसीय मेले का आयोजन जनपद में बड़ा परेड ग्राउंड में दिनांक 25 मार्च से 27 मार्च तक किया जाएगा। जिसमें की जनमानस को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।तीन दिवसीय मेले में व्यापक रूप से जन मानस की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने एवं कुशल आयोजन को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।बैठक में समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में सभी विभागों द्वारा अपने विभाग की 08 वर्षों की उपलब्धियां के साथ-साथ योजनाओं के पात्रों के आवेदन फार्म भी भरवाते हुए योजनाओं का लाभ दिया जाए।उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेला प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से 08 बजे तक आयोजित किया जाएगा , मेले में कृषि, महिला सशक्तिकरण , स्वरोजगार योजनाओं , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, शिक्षा ,पोषण एवं स्वास्थ्य पर आधारित 02 सेशन प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे , कुल 06 सेशन आयोजित किए जाएंगे।सभी सेशन में संबंधित विभागों द्वारा पात्रों को स्वीकृति पत्र , प्रमाण पत्र वितरित किए जाने के साथ साथ कृषि क्षेत्र बेहतर उत्पादकता करने वाले कृषकों , बेहतर कार्य करने वाली महिला प्रधान , आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री , आशा , युवा उद्यमियों को सम्मानित किए जाए एवं उनके अनुभव मंच से साझा किए जाए।उन्होंने कहा कि मेले में जनपद के विकास की महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की गैलरी बनाई जाएगी।मेले में युवाओं एवं बच्चों के लिए खास आकर्षण रहेगा , मेले में क्विज प्रतियोगिता , सांस्कृतिक कार्यक्रम , भजन संध्या , कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा तथा बच्चों के लिए फूड कोर्ट बनाए जाएगा।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल बड़ा परेड कार्यक्रम का भ्रमण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त , एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार , सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी , जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.