गौकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं: कृष्ण मोहन
1 min read
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा- तहसील क्षेत्र के थाना छपिया के गांव मल्हीपुर में मंगलवार देरशाम हुई गौकशी के मामले को लेकर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के देवीपाटन मंडल प्रभारी कृष्ण मोहन चतुर्वेदी सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके सिंह को ज्ञापन सौंप कर कडी कार्यवाई की मांग करते हुए संलिप्त /संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग किया। तथा ऐसा न होने पर व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मंडल प्रभारी ने का कहा कि गौ कशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं अगर इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी तो हमारा संगठन बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा।
बताते चले छपिया थाना क्षेत्र के हथियागढ पुलिस चौकी क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में गौकशी की सूचना पर हा हा कार मच गया। देखते ही देखते खोडारे, छपिया पुलिस पहुंच गयी। सीओ भी पहुंच गये। इस मामले में देर रात में केस भी दर्ज किया गया है। इस मौके पर गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नितीश कुमार मिश्र, जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, दिनेश कुमार पान्डेय ,राम कृपाल गिरि, ज्ञानेंद्र कुमार चौधरी आदि लोग शामिल रहे।