जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस संपन्न
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । किसान दिवस में सर्वप्रथम किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण डॉक्टर सीपी एन गौतम , वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र पचपेड़वा द्वारा दिया गया एवं संतोष कुमार दुबे जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग से मधुमक्खी पालन हेतु चलने वाली योजना के बारे में बताया गया । अमरेश मणि त्रिपाठी, सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि 100 कुंतल गेहूं जिन किसान भाई को बेचना है, वह इसकी सूचना अपने क्षेत्र के केंद्र प्रभारी को दे, केंद्र प्रभारी के द्वारा गेहूं स्वयं प्राप्त किया जाएगा । सहायक महा प्रबंधक, बलरामपुर चीनी मिल ने अवगत कराया की जिन किसान भाइयों का गन्ना भुगतान तकनीकी कारण से रुका था, उसको भुगतानित कराया जा रहा है ।बैठक में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा कृषकों की शिकायतों / समस्याओं को सुना गया।कृषक वक्ष राज वर्मा ने बताया कि विकास खंड श्रीदत्तगंज के पंडरी ग्राम में बिजली के तार नीचे लटके हुए हैं जिससे किसी प्रकार की घटना होने की संभावना है, एसडीओ विद्युत विभाग को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आज ही मौके पर जाकर जांच करे एवं ठीक कराएं साथ ही जनपद में जिन स्थानों पर विद्युत के तार लटके हुए हैं उसको शीघ्रता से ठीक करा ले ताकि किसी घटना से बचा जा सके अन्यथा जिम्मेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कृषक सुधाकर विश्वकर्मा ने समस्या रखी की ग्राम विशुनपुर में जल निगम के द्वारा तैयार पानी की टंकी काफी समय के बाद भी अभी चालित नहीं है,जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि पानी टंकी संचालित नहीं होने की जांच कराई जाए एवं अधिशासी अभियंता, जल निगम पानी टंकी संचालित नहीं होने के संबंध में कारण स्पष्ट करते हुए संचालित कराए।जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी किसान दिवस में आने वाली समस्याओं का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ।बैठक में संतोष कुमार दुबे , जिला उद्यान अधिकारी , दीपांशु सहायक निदेशक , मत्स्य, पी0 सी0 विश्वकर्मा , जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सी पी एन गौतम वरिष्ठ वैज्ञानिक के0वी0के0 पचपेड़वा, बृजेश विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, अब्दुल मन्नान, सुधाकर शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी , कृषक गण उपस्थित रहे।