Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस टीम ने असलहा से हवाई फायरिंग करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमन्चा 32 बोर बरामद

श्रीदत्तगंज बलरामपुर।दिनांक 21.03.2025 को वादी अमरेश प्रताप वर्मा पुत्र राम निवास वर्मा द्वारा थाना श्रीदत्तगंज में दी गई तहरीर के आधार पर कि वादी को लाठी, हाकी व असलहा लेकर घर पर आकर पर भद्दी – भद्दी गाली देते व असलहा से हवाई फायरिंग होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 26/2025 धारा 191(2)/191(3)/352/351(3)/331(6)/288 /324(4)/223(ख) BNS बनाम प्रदीप वर्मा पुत्र बक्षराज वर्मा,रामप्रताप दुबे, राजकुमार दुबे पुत्रगण दीनानाथ दुबे निवासीगण ग्राम इटईमैदा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर,दीपक वर्मा पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम चमरूपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर, युसू काजी पुत्र अज्ञात , प्रिंस शुक्ला पुत्र अज्ञात ,अमन शुक्ला पुत्र अज्ञात पता अज्ञात तथा अन्य लोग पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा उक्त फायरिंग की घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह के नेतृत्व मे आज दिनांक 23.04.2025 को उप निरीक्षक रमेश यादव मय हमराह उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, मु0आ0 सावंत सिंह, आरक्षी करम सिंह के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मु0अ0सं0 26/2025 से संबंधित वांछित अभियुक्तों को मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त राम प्रताप दूबे पुत्र दीनानाथ दूबे निवासी ग्राम इटई मैदा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को बजाज चीनी मील के तरफ से आने वाले सड़क के रास्ते से गिरफ्तार किया गया तथा पीठ पर रखे पीट्ठू बैग के बारे में पूछा गया तो बताया कि इसमे मेरे पहनने वाला कपड़ा है । जिसे खुलवाकर चेक किया गया तो एक अदद अवैध तमन्चा 32 बोर बरामद हुआ । आज मैं परदेश जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।अभियुक्त राम प्रताप दूबे उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय रवाना किया जा रहा है।अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 20.03.2025 को अमरेश वर्मा ने मेरे भाई को गाली दिया था तो अमरेश वर्मा ने मुझे गालिबापुर बुलाया मै प्रदीप वर्मा के साथ गाड़ी से गालिबापुर पहुँचा जहाँ अमरेश वर्मा अपने भाई सुरेश वर्मा और विनोद वर्मा के साथ मौजूद था वहाँ मेरी सुरेश वर्मा के साथ हाथापाई हुई फिर मै वहाँ से भाग गया और अमरेश वर्मा के पक्ष के लोग इकठ्ठा होकर मेरे घर इटईमैदा पहुँचकर गाली – गलौज देने लगे फिर मै उतरौला से अपने भाई राजकुमार व अन्य साथी प्रदीप वर्मा पुत्र बक्षराज वर्मा निवासीगण ग्राम इटईमैदा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर, दीपक वर्मा पुत्र रामअभिलाख वर्मा निवासी ग्राम इन्सपेक्टरडीह मश0 किठूरा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर , प्रिंस शुक्ला पुत्र सत्यराम शुक्ला निवासी ग्राम गंगापुर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा , अमन शुक्ला पुत्र शंकरदत्त निवासी ग्राम नरसिंह डीह बरई पारा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व युसू काजी जियाउल हक काजी पुत्र अन्सारुल हल निवासी ग्राम वासा चक थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर के साथ 03 चार पहिया वाहन से हम लोग रात्रि में अमरेश वर्मा के घर गये और मेरे द्वारा 32 बोर के तमंचा से अमरेश वर्मा के घर के पास फायर किया गया था वहाँ पर खड़ी चार पहिया गाडी के पीछे वाले शीशे को तोड़कर हम लोग क्षतिग्रस्त कर दिये और गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये थे। जिस तमंचे से मेरे द्वारा फायर किया गया था वह यही तमंचा है जो मेरे पास से आज बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.