Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज बभनजोत के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

उत्कृष्ट छात्र – छात्राओं ने बढ़ाया क्षेत्र व जिले का सम्मान

गौरा चौकी, गोंडा | 13 मई 2025 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), द्वारा घोषित सत्र 2025-2026 के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज बभनजोत के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र एवं जिले का नाम रोशन किया है।कक्षा 12वीं में अतुल कुमार वर्मा ने 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आद्या गुप्ता ने 90% अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और विद्यालय की उत्कृष्टता को और मजबूत किया।कक्षा 10वीं में आर्यन कुमार चौहान ने 96% तथा अमित कुमार मौर्य ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचय दिया।परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में उल्लासपूर्ण वातावरण बन गया। अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्रों के चेहरों पर गर्व और प्रसन्नता साफ झलक रही थी।विद्यालय की प्रधानाचार्य एकता गुप्ता ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।विद्यालय के डायरेक्टर शिव कुमार मित्तल ने भी सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह परिणाम हमारी उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम भविष्य में और भी ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रयत्नशील हैं।विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस सफलता को क्षेत्र की शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.