कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर में वृक्षारोपण विषयक किसान गोष्ठी सम्पन्न
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा
मनकापुर गोण्डा।अतुल्य विकास फाउंडेशन एवं जोमैटो के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15 मई 2025 दिन बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में एग्रोफॉरेस्ट्री पौधे व फलदार पौधों के रोपण पर किसान गोष्ठी सम्पन्न हुई। किसान गोष्ठी का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा ने किया। उन्होंने कृषकों से फलदार वृक्षों के रोपण का आवाहन किया। उन्होंने वृक्षारोपण को पर्यावरण के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। शिशिर तिवारी परियोजना प्रबंधक जोमैटो एवं दीपक राजपूत परियोजना प्रबंधक अतुल विकास फाऊंडेशन ने कृषकों को वृक्षारोपण योजना की जानकारी दी। डॉ. राम लखन सिंह ने वृक्षारोपण के लिए संतुलित उर्वरक प्रबंध तथा सह -फसली खेती, डॉ. डी.के. श्रीवास्तव ने बागों में कार्बनिक खादों का प्रयोग, डॉ अजीत सिंह वत्स फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने बागवानी फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन , डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बागों में हल्दी एवं सूरन की खेती, डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने बागवानी फसलों के साथ मत्स्य पालन तकनीक अपनाने पर बल दिया। अतुल्य विकास फाउंडेशन एवं जोमैटो द्वारा बताया गया कि कृषकों के एक एकड़ प्रक्षेत्र पर आम कटहल नींबू अमरुद के उन्नत किस्म के पौधे तथा प्रक्षेत्र की बाउंड्री पर महोगनी एवं सागौन के पौधे निशुल्क दिए जाएंगे। गड्ढा खुदाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।वृक्षारोपण के समय दी जाने वाली खाद एवं उर्वरक भी कृषकों को निशुल्क प्रदान की जाएगी। अतुल्य विकास फाऊंडेशन, जोमैटो तथा कृषकों के बीच आपसी सहमति से समझौता होगा। इस समझौते में कृषकों के प्रक्षेत्र पर लगाए गए पौधों के उत्पाद जैसे फल, लकड़ी आदि पर पूरा अधिकार कृषक का होगा।अतुल्य विकास फाउंडेशन एवं जोमैटो को कार्बन क्रेडिट का लाभ मिलेगा। कृषकों के प्रक्षेत्र पर गुणवत्ता युक्त पौधों के रोपण से किसानों को अच्छी आय प्राप्त होगी। यह योजना जनपद गोंडा बहराइच एवं श्रावस्ती में संचालित है। किसान गोष्ठी में श्री प्रकाश पांडेय, महादेव यादव, छीटन प्रसाद यादव, रोहित यादव,गिरजेंद्र कुमार सिंह, रवि प्रकाश सिंह, जगन्नाथ वर्मा, रामसागर वर्मा आदि ने प्रतिभाग कर वृक्षारोपण योजना विषयक जानकारी प्राप्त की।