पुलिस टीम ने साइबर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय अपराधी को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
श्रीदत्तगंज, बलरामपुर।वादी कुलदीप सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी कोल्हुई बिनोहनी, श्रीदत्तगंज, बलरामपुर जिसका ईंट भट्ठा श्रीदत्तगंज में चलता है।दिनांक 08/03/2025 को उसके मोबाइल नंबर पर कॉल करके चीनी मिल के पास अपनी साइट चलना बताकर 10000 ईंट खरीदने की बात बतायी गयी तथा वादी के बैंक खाते में 3,00,000/- का चेक लगाना बताया गया व फर्जी चेक की फोटो व्हाट्सएप कर दी गयी थी वादी मुकदमा से यह कहकर की चेक का पैसा उसके खाते में आ जायेगा तब तक वह 62,200/- रुपये किसी काम के लिए आवश्यकता है उसे दे दे वादी मुकदमा द्वारा विश्वास में आकर 62,200/- रुपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिये गए थे, के बावत साइबर क्राइम थाना पर दी गयी तहररीर के आधार पर मु0अ0सं0 03/2025 धारा 318(4), 336(3), 338 बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट बनाम राजन श्रीवास्तव पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर में हुए साइबर ठगी के अपराधों के अनावरण के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक / नोडल अधिकारी साइबर क्राइम योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम/ यातायात डी0के0 श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आर0पी0 यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 18.05.2025 को मुखबिर की खास सूचना पर उतरौला रोड निकट संयुक्त जिला चिकल्सालय अन्तर्जनपदीय अभियुक्त राजन श्रीवास्तव पुत्र स्व0 कृष्ण बहादुर श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला जानकीनगर कालोनी बहराइच रोड कोतवाली नगर गोण्डा को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। पूछताछ पर अभियुक्त राजन श्रीवास्तव ने बताया कि मैं मोहल्ला जानकीनगर कालोनी बहराइच रोड कोतवाली नगर गोण्डा का रहने वाला हूँ। मैं पहले जीतू श्रीवास्तव जो जानकी नगर कालोनी के ही रहने वाले है पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार हैं मैं उनके वहां मुन्शी का काम करता था जिससे मैं ठेकदारो को सामान सप्लाई करने वाले ईंट भट्ठा आदि चलाने वाले लोगो को जानता था उसी के सिलसिले में मैं चीनी मिल बलरामपुर, श्रीदत्तगंज, कपौवा आदि क्षेत्रों आ चुका था मेरे पास विष्णु देव शुक्ला जिनका मेडिकल स्टोर मेरे ढाबे के बगल में था, का चेक बुक मेरे हाथ लग गया था उसी चेक बुक को निकाल कर जिससे ठगी करनी होती थी उसके नाम का चेक काटकर उसको पैसे बैंक से मिल जायेंगे बताकर नगदी लेकर ठगी कर लेता था कुलदीप सिंह को भी इसी तरह काल उनसे कहा था कि मेरी साइट बलरामपुर चीनी मिल के पास चल रही है मुझे 10000 ईंटो की आवश्यकता है और एक चेक 3,00,000/- रुपये का उनको व्हाट्सएप कर यह बताया कि मुझे कुछ पैसै की आवश्यकता है आप मुझे ईंट का पैसा काटकर कुछ पैसा दे दीजिए इस प्रकार 62,200/- रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी थी। हम इसके पहले भी इसी तरह कई लोगो के साथ साइबर ठगी कर चुके हैं जिसके लिए गोण्डा से भी साइबर ठगी के मामले में जेल भी चा चुके हैं।