पुलिस टीम ने वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
ललिया, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष ललिया सत्येन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 18.05.2025 को उप निरीक्षक अब्दुल कादिर खान मय हमराह हेड कांस्टेबल महीप शुक्ला, कास्टेबल रिजवान द्वारा ग्राम न्यायालय इकौना जनपद श्रावस्ती द्वारा जारी NBW वारंट मुकदमा संख्या-103/21 धारा279,304-ए,337,338 IPC से संबंधित वारंटी सत्यप्रकाश गुप्ता पुत्र रामचरन गुप्ता निवासी शिवपुरा को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर ग्राम न्यायालय,इकौना जनपद श्रावस्ती रवाना किया गया ।