Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नाबालिग छात्रा के साथ दिनदहाडे़ बलात्कार के मामले मे सीओ के जांच उपरांत चार दिन बाद मुकदमा दर्ज,आरोपी गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

मसकनवां चौकी पुलिस ने फाड़कर फेंकी थी तहरीर और थाना प्रभारी ने अगले दिन आने को कहकर बिना मुकदमा दर्ज किये भेजा था घर

छपिया पुलिस ने बलात्कार पीड़िता छात्रा का मेडिकल जांच भी कराना उचित न समझते हुए घटना को बताया था झूंठा

गोण्डा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत न्याय दरवाजे पर दस्तक देने के क्रम में उसमे पहली प्राथमिकता महिलाओ बच्चो के प्रति हो रहे अपराधो को पहली प्राथमिकता की कडी़ मे शामिल किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति के तहत संचालित कार्यक्रमो के माध्यम से महिला कल्याण के कार्य कर रही है। लेकिन गोण्डा के छपिया थाने मे कुछ इसका उल्टा चल रहा है। यहां दिन – दहाड़े हुए नाबालिग के साथ रेप के मामले मे मसकनवां चौकी प्रभारी घटना को झूंठा बताते हुए तहरीर फाड़कर फेंक देते है और थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अगले दिन आने की बात कहकर घर भेज देते हैं। पीड़िता के जिले के उच्च अधिकारियो से गुहार लगाने के बाद सीओ मनकापुर के जांचो उपरांत छपिया पुलिस ने चार दिन बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बताते चलें की छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव में पन्द्रह वर्षीय नाबालिग छात्रा गांव के बाहर लगे आम के पेड़ की रखवाली करने गयी थी। बीते सोमवार को इसी बीच गांव का ही एक युवक खेत मे पानी चला रहा होता है जो छात्रा को अकेली सुनसान देख मुंह दबाकर खेत मे पटककर जबरन बलात्कार करता है। उसके बाद छात्रा को धमकी देता है की अगर किसी से बताया तो जान से मार देंगे।छात्रा किसी तरह घर पहुंचती है। डर से सहमते हुए अपने साथ हुई बलात्कार की घटना मां को बताती है। पीड़िता के पिता रोजी रोटी को लेकर दिल्ली मे रहते हैं। घर पर मां अपने चार बेटियों के साथ रह रही होती है। पीड़िता चार बेटियो मे बड़ी बेटी होती है। मां किसी तरह घर से तीन किलोमीटर दूर पीड़िता बेटी को साथ लेकर मसकनवां चौकी पर पहुंचती है। चौकी पुलिस बिना जांच पड़ताल या पीड़िता नाबालिग छात्रा का मेडिकल कराये सारे घटना क्रम को झूंठा बताते हुए दिये गये शिकायती पत्र को फाड़कर फेंक देती है। मां उसके बाद भी हिम्मत नही हारती है और प्रदेश में रह रहे अपने पति को फोन करती है। पति साहस बंधाता है की मै आ रहा हूं और दोषियों को हर हाल में किये हुए की सजा दिलायेंगे।मां पीड़िता छात्रा नाबालिग बेटी को लेकर छपिया थाना पहुंचती है तो थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार वर्मा से सारी बात बताती है। उसके उपरांत थाना प्रभारी अगले दिन आने की बात को कहते हुए घर भेज देते हैं। उसके उपरांत यह बताते है की घटना झूंठी है और तुम रंजिशन फंसाना चाह रही हो,रिश्ते मे वह चाचा लगता है। ऐसी घटना वह नही कर सकता है। पीड़िता नाबालिग छात्रा की बातो को अनसुनी कर आरोपी को क्लीन चिट दे देते हैं। पीड़िता मां के साथ अगले दिन मंगलवार को जिले के पुलिस अधीक्षक व डीएम कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाती है लेकिन थाना प्रभारी जिले को उच्चधिकारियों को मामले को झूंठा साबित करते हुए गुमराह करने मे सफल रहते है। मामला आईजी देवीपाटन मंडल अमित पाठक के संज्ञान मे आने के बाद सीओ मनकापुर उदित नारायण पालीवाल के जांचोपरांत चार दिन बाद शुक्रवार को बलात्कार, पास्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं मे छपिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बलात्कार के आरोपी मुलायम यादव को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया है। अब सवाल यह की प्रदेश की योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति वह भी महिलाओं, बच्चों के साथ होने वाले अपराधों पर जिले के पुलिस अधिकारी या जिले मे अपना कार्यकाल पूरा कर चुके जिले के थाना प्रभारी कितने गंभीर है, यह इसकी एक बानगी है। रेप पीड़िता छात्रा चार दिनों तक थाने से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों के चक्कर लगाती रही उसके उपरांत मुकदमा दर्ज हुआ है।

बाक्स

रेप पीडिता छात्रा का मुकदमा चार दिन बाद दर्ज आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा के साथ गांव का युवक दिन दहाड़े बलात्कार करता है। पीडिता अपनी मां के साथ चार दिनों तक थाने से लेकर जिले के उच्च अधिकारियो का चक्कर लगाती है। पुलिस पीड़िता छात्रा का मेडिकल जांच कराना भी उचित नही समझती। अंततः काफी भाग दौड़ के बाद  सीओ मनकापुर उदित नारायण पालीवाल के जांच उपरांत चार दिन बाद छपिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.