डीएम ने किया पीडब्लूडी द्वारा निर्मित एवं निर्माणधीन सड़कों का औचक निरीक्षण , दिए आवश्यक दिशानिर्देश
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
डीएम ने खुदाई करा परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता , परियोजना का बोर्ड न लगे होने पर जताई नाराजगी , गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल द्वारा तहसील तुलसीपुर में पीडब्लूडी प्रांतीय खंड द्वारा 02 निर्मित एवं निर्माणाधीन सड़क कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया।डीएम ने हरैया चौधरीडीह मार्ग से संगीतपुर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं नन्दमहरा- पिपरहवा- कौवापुर मार्ग के संचालित चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।हरैया चौधरीडीह मार्ग से संगीतपुर मार्ग के पुनर्निर्माण के पूर्ण कार्य का डीएम ने खुदाई कराकर गुणवत्ता परखी एवं निर्माण सामग्री का सैंपल कलेक्ट करा लैब में जांच कराए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने मार्ग पर पुलिया निर्माण का भी निरीक्षण किया , पुलिया निर्माण में प्रयुक्त ईट की गुणवत्ता चेक कराए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने मार्ग पर परियोजना का बोर्ड लगा न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं तत्काल परियोजना का बोर्ड लगाए जाने का निर्देश दिया।इसके उपरांत उन्होंने नन्दमहरा- पिपरहवा- कौवापुर मार्ग के संचालित चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य का निरीक्षण किया , उन्होंने मार्ग की चौड़ाई की माप कराई एवं प्रोजेक्ट में लिए गए अन्य प्रावधानों के अनुसार कार्य का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने साइट लैब का भी निरीक्षण किया।डीएम ने निर्देश दिया समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड , डीईएसटीओ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।