रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
स्वास्थ्य एवं दक्षता की परख हेतु टोलीवार कराई गई ड्रिल
आज दिनांक- 23.05.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश में क्षेत्राधिकारी लाइन/नगर श्रीमती ज्योति श्री द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाई गयी । तत्पश्चात सीओ द्वारा परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दँगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरण चेक किए गए तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए गए।सीओ द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान पुलिस लाइन परिसर, स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड ,जीडी कार्यालय, कैंटीन, परिवहन शाखा, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं मेस की साफ-सफाई चेक की गई।आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक महोदय व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।