पुलिस टीम ने 02 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
ललिया, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ललिया जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष ललिया सत्येन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 30.05.2025 को थाना ललिया पुलिस टीम द्वारा न्यायालय जे.एम. प्रथम जनपद बलरामपुर द्वारा जारी NBW वारंट मामला संख्या-623/24/04 धारा-323,504,427 भा0द0वि0 से संबंधित वारंटी घनश्याम पुत्र धीरज व धीरज पुत्र संतराम निवासी-छेदीपुरवा मश0 मध्यनगर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय, जनपद बलरामपुर रवाना किया गया।