पर्यावरण दिवस पर आर.एस.वी. ग्रुप द्वारा किया गया वृक्षारोपण
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला,बलरामपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आर.एस.वी. ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम आर एस वी रिजेंसी के परिसर में संपन्न हुआ, जहां राधेश्याम वर्मा ने उपस्थित लोगों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण और उसकी शुद्धता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।कार्यक्रम के दौरान राधेश्याम वर्मा ने कहा, “हम सभी प्रकृति का हिस्सा हैं। विज्ञान और तकनीकी की प्रगति के बीच, हम यह भूल गए हैं कि शुद्ध वायु, साफ पानी और स्वस्थ वातावरण हमारी सामूहिक सोच और प्रयासों से ही संभव है। पर्यावरण की शुद्धता ही हमारे निरोगी जीवन की पहली शर्त है।”उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं है। उन्होंने कहा कि आज पौधारोपण करना ऐसा है जैसे अंधेरे में रोशनी का दीप जलाना। पर्यावरण दिवस केवल एक तिथि नहीं है, बल्कि यह हमारी प्राचीन और समृद्ध संस्कृति का प्रतीक भी है, जो पेड़-पौधों की पूजा, पशु-पक्षियों से प्रेम और जल संरक्षण जैसे आदर्शों को बढ़ावा देती है।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस वर्ष पर्यावरण दिवस के साथ गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी का संगम हुआ है, जो जल उपयोग और संरक्षण का गहरा संदेश देता है।राधेश्याम वर्मा ने सभी से यह संकल्प लेने की अपील की कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखरेख और संरक्षण का भी ध्यान रखा जाए, ताकि हमारा पर्यावरण मजबूत बने और हम एक बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकें। इस मौके पर आर एस वी फाउंडेशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।