नगर स्थित काजी गन हाउस पर देर रात हुई छापेमारी
1 min readरिपोर्ट-ई रवि वर्मा ब्यूरो
आजमगढ़। नगर स्थित काजी गन हाउस पर देर रात सीओ सदर के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने छापेमारी की दुुकान बंद मिलने पर टीम ने दुकान को सील कर दिया सूत्रों की मानें तो बिलरियागंज में एटीएस की छापेमारी में काजी गन हाउस का इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन इस संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है।
वहीं एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि हमारी त्रैमासिक, छमाही और वार्षिक रूटीन चेकिंग होती है। चेकिंग के दौरान दुकान बंद मिला। तत्काल उसे सील कर दिया गया है। आज चेघ्किंग में सब कुछ ठीक रहने पर दुकान को अनसील कर दिया जाएगा। बताते चलें कि बिलरियागंज में एक दिन पूर्व यूपी एटीएस ने छापेमारी करते हुए बड़ी संख्या में अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और उपकरण बरामद हुए थे वहीं प्रशासन और पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है साथ ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।