जय मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला (बलरामपुर )।फक्कड़ दास मंदिर के पास आयोजित विशाल जय मां भगवती जागरण का आयोजन जय महाकाल ग्रुप अध्यक्ष राम दयाल यादव के द्वारा किया गया।जिसमें जय माता दी गुप गोरख पुर व गायक कानपुर रूचि सुमन,संध्या श्रीवास्तव अन्नू सुमन, गगनदीप सिंह अयोध्या समेत,25 लोगों का टीम ने भोर तक जागरण किया ।गायक अन्नू सुमन ने जागरण पार्टी ने भक्तिमय भजन व मनोरम झांकी दिखा कर भक्तो को भाव विभोर कर दिया ! सभी भक्तो से पूरी पंडाल जय माता दी गूँज से भर गया एक दो तीन चार मइया जी की जय जयकार ,दुनिया में देश हजारों है बजरंगी का क्या कहना, आदि भक्तिमय गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे, मां दुर्गा की झांकी, मां काली की झांकी श्री हनुमान जी की झांकी आदि जागरण पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में ध्रुप यादव, कमल किशोर गुप्ता, लक्ष्मी रतन गुप्ता, विशाल गुप्ता,किशन गुप्ता,बब्लू वर्मा,मोटे यादव,राजकुमार, समेत भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित रहे ।