आरजू ब्यूटी पार्लर की संचालिका माया विश्वकर्मा को मिला बेस्ट HD 3D मेकअप खिताब
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो अयोध्या
अयोध्या।सोहावल।सोहावल क्षेत्र की आरजू ब्यूटी पार्लर कांटा चौराहा किस संचालिका माया विश्वकर्मा को को बेस्ट HD 3D मेकअप का खिताब मिला अयोध्या जिले के प्रतिष्ठित तिरुपति होटल में आयोजित नेशनल एक्सीलेंसज अवार्ड के लिए कलवारन का पुरवा की माया विश्वकर्मा ने प्रतिभाग 2024 को लिया इसमें सैकड़ो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया माया विश्वकर्मा प्रथम स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया विजेता रही माया सेलीब्रेटी खुशी शैख ने खिताब से नवाजा खिताब के नमाजे जाने से जिले के सभी संचालित ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं ने माया विश्वकर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और साथ ही विश्वकर्मा समाज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं विश्वकर्मा ब्रिगेड जिला अयोध्या के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा व जिला अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा ने श्रीमती माया विश्वकर्मा को खिताब मिलने पर बधाई एवं शुभकामना दी माया विश्वकर्मा खिताब मिलने से विश्वकर्मा समाज के लोगों मे काफी उत्साह है क्योंकि यह हमारे अयोध्या जिले के लिए गौरव की बात है माया विश्वकर्मा को बधाई देने में समाज के कई वरिष्ठ समाजसेवी ने भी माया शर्मा को बधाई दी है जिसमें शीतला प्रसाद ,अशोक विश्वकर्मा डॉ0 राम मनोरथ विश्वकर्मा रवि विश्वकर्मा, राजेश, अजय जायसवाल, डॉ0 दिनेश जायसवाल जगदंबा प्रसाद, आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामना दी है